Noida crime: नॉलेज पार्क स्थित निजी कॉलेज से बिजली के तार चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कार और चोरी का माल किया बरामद

Noida crime: नॉलेज पार्क स्थित निजी कॉलेज से बिजली के तार चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कार और चोरी का माल किया बरामद
नोएडा। नॉलेज पार्क क्षेत्र में निजी कॉलेज से बिजली के तार चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सोमवार सुबह शारदा गोलचक्कर के पास से की गई। खास बात यह है कि गिरफ्तार सभी आरोपी उसी कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करते थे, जहां से उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी कॉलेज परिसर और वहां की बिजली व्यवस्था से पूरी तरह परिचित थे। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उन्होंने रात के समय कॉलेज से बिजली के तारों के बंडल चोरी कर लिए। चोरी के बाद आरोपियों ने इन तारों को कार में लादकर ले जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वे पकड़े गए।
नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से वारदात में इस्तेमाल की गई कार और चोरी किए गए बिजली के तारों के बंडल बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुल्तान और आदिल निवासी पनवाडी, जिला मेरठ, नसीम खान उर्फ शकील निवासी रिवाजपुर, जिला फरीदाबाद हरियाणा और दक्ष निवासी बदौली, जिला मेरठ के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रात के समय कॉलेज परिसर में घुसकर सुनियोजित तरीके से तारों को काटते थे ताकि किसी को शक न हो। सभी आरोपी कॉलेज में काम करने के कारण सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी के समय से भी अच्छी तरह वाकिफ थे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने इससे पहले भी इस तरह की कोई अन्य चोरी की वारदात को अंजाम दिया है या नहीं।
फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और चोरी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।





