जन्माष्टमी के लिए लोगों को आमंत्रित करने के लिए निकाली गई शोभायात्रा
जन्माष्टमी के लिए लोगों को आमंत्रित करने के लिए निकाली गई शोभायात्रा
अमर सैनी
नोएडा। इस्कॉन मंदिर ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली। इसमें भगवान कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए इस्कॉन मंदिर में समाप्त हुई।
जन्माष्टमी से पहले इस्कॉन मंदिर ने सभी कृष्ण भक्तों को जन्मोत्सव के लिए आमंत्रित करने के लिए शोभायात्रा निकाली। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। सभी कृष्ण भक्ति में लीन थे और हरे-राम, हरे कृष्ण कहते हुए शोभायात्रा में नाचते-गाते आगे बढ़े। इस दौरान भगवद गीता, रामायण व अन्य आध्यात्मिक ग्रंथों का वितरण किया गया। शोभायात्रा सेक्टर-18 स्थित गुरुद्वारा से शुरू हुई। मेट्रो स्टेशन, सब मॉल, डीएम चौक, स्पाइस मॉल व एडोब चौक से होते हुए सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में समाप्त हुई। इस दौरान कई श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा भी की। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियों के माध्यम से भगवान कृष्ण के अनेक स्वरूपों को दिखाया गया। इस्कॉन नोएडा द्वारा संचालित प्रह्लाद स्कूल के बच्चों ने झांकियों में भाग लिया।
देश-विदेश से श्रद्धालु हुए शामिल
जन्माष्टमी को लेकर आयोजित आमंत्रण जुलूस में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुण सैनी ने बताया कि जन्माष्टमी महोत्सव में अमेरिका, फ्रांस, रूस और कनाडा से श्रद्धालु शामिल होंगे। मंदिर में 26 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए रविवार को जुलूस निकाला गया और श्रद्धालुओं को मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।