उत्तर प्रदेशराज्य

Noida crime: चोरी की बाइक से मोबाइल व चेन लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार

Noida crime: चोरी की बाइक से मोबाइल व चेन लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत चार बदमाश गिरफ्तार

नोएडा। चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर मोबाइल और चेन लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का सेक्टर-58 थाना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 22 मोबाइल फोन और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह नोएडा के साथ-साथ दिल्ली और गाजियाबाद में भी लूट व चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि बीते दिनों थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में मोबाइल लूट की एक घटना सामने आई थी। इसके खुलासे के लिए एसीपी स्वतंत्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने इलाके में लगातार निगरानी और चेकिंग अभियान चलाया। इसी क्रम में शुक्रवार को सेक्टर-62 स्थित डी-पार्क के पास दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार संदिग्ध युवकों को रोककर पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान सामने आया कि दोनों मोटरसाइकिल चोरी की हैं और चारों युवक शातिर किस्म के लुटेरे हैं। इसके बाद पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान दिल्ली के गोकलपुरी निवासी शमीम और इनाम तथा गाजियाबाद निवासी साजिद और सिकंदर उर्फ मुखिया के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शमीम गिरोह का सरगना है और उसकी उम्र 32 वर्ष है, जबकि साजिद 29, सिकंदर 25 और इनाम 23 वर्ष का है।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में पहले से ही चार मुकदमे दर्ज हैं। बरामद दोनों मोटरसाइकिलों के संबंध में दिल्ली के उत्तम नगर और आंबेडकर नगर थानों में चोरी के केस दर्ज हैं। यह दोनों बाइक इसी वर्ष चोरी की गई थीं, जिनका इस्तेमाल गिरोह लूट की घटनाओं में करता था। गिरोह के सरगना ने अपने दो अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को अहम जानकारियां दी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे दिल्ली-एनसीआर से पहले बाइक चोरी करते थे और फिर उन्हीं बाइकों से मोबाइल व चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह के सदस्य सिकंदर और इनाम लूटे गए मोबाइल फोन के पार्ट्स निकालकर करोलबाग, दिल्ली में बेच देते थे। इससे मिलने वाली रकम को चारों आरोपी आपस में बांट लेते थे। बरामद मोबाइल फोन दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से लूटे गए हैं।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी चोरी की बाइक को बार-बार बदलते रहते थे, ताकि पुलिस उनकी पहचान और ट्रैक न कर सके। कई बार वे राहगीरों को सस्ते दामों में मोबाइल बेचकर भी फरार हो जाते थे। वारदात का विरोध करने पर लोगों को डराने के लिए आरोपी अपने पास तमंचा और चाकू भी रखते थे, हालांकि गिरफ्तारी के समय उनके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ।

एडिशनल डीसीपी शैव्या गोयल ने बताया कि शमीम और साजिद हाईस्कूल पास हैं, इनाम नौवीं पास है, जबकि सिकंदर पढ़ा-लिखा नहीं है। चारों आरोपी पिछले करीब दो वर्षों से लूट और चोरी की वारदातों में सक्रिय थे। उन्होंने यह भी बताया कि मौका मिलने पर ये लोग दुकानों, घरों और पीजी में भी मोबाइल चोरी करते थे। अधिकतर वारदात सुबह पांच से आठ बजे के बीच की जाती थी, जब लोग गहरी नींद में होते थे।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि बाजार में 25 से 30 हजार रुपये कीमत वाला मोबाइल आरोपी महज तीन हजार रुपये में बेच देते थे, जबकि 30 से 45 हजार रुपये तक के मोबाइल पांच हजार रुपये में निपटा दिए जाते थे। मोबाइल के पार्ट्स अलग-अलग बेचने पर उन्हें ज्यादा मुनाफा होता था। पुलिस अब इन बदमाशों से चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदारों की भी पहचान कर रही है। यदि उनकी संलिप्तता पाई गई तो उन्हें भी आरोपी बनाकर जेल भेजा जाएगा। पुलिस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button