Noida Crime: नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश गिरफ्तार
Noida Crime: नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, शातिर बदमाश गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
Noida Crime: नोएडा के फेस टू थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल और तीन चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए। फेस टू पुलिस याकूबपुर रेड लाइट के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने रुकने के बजाय तेज गति से भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसका पीछा किया।
मोटरसाइकिल सवार ने सर्विस रोड पर खुद को घिरा देखकर मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सुमित गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, और तीन चोरी के स्मार्टफोन बरामद किए हैं। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।