Noida crime: सेक्टर-63 में छात्र पर चाकू से हमला करने वाले दोनों युवक गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार किया बरामद

Noida crime: सेक्टर-63 में छात्र पर चाकू से हमला करने वाले दोनों युवक गिरफ्तार, पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार किया बरामद
नोएडा। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने चोटपुर कॉलोनी निवासी एक छात्र पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी बरामद किया है। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी।
पुलिस के अनुसार चोटपुर कॉलोनी में रहने वाला संगम तिवारी अपने परिवार के साथ रहता है और स्नातक का छात्र है। सात जनवरी की सुबह करीब नौ बजे वह रोज की तरह कोचिंग के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे युवकों श्रीकांत और राज सिंह ने संगम को रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने संगम पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-63 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। परिजनों ने घायल छात्र को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया गया। इसके बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी श्रीकांत और राज सिंह आपस में चचेरे भाई हैं। श्रीकांत की बहन और घायल छात्र संगम तिवारी एक-दूसरे के दोस्त हैं और दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते हैं। इसी बात से नाराज होकर श्रीकांत ने अपने चचेरे भाई राज सिंह के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बिहार के सिवान जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में अपने परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, घायल छात्र का इलाज पूरा होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।





