Noida Crime: नोएडा में 70 करोड़ की ठगी के आरोपी को जमानत, 500 लोगों से की थी ठगी
Noida Crime: नोएडा में 70 करोड़ की ठगी के आरोपी को जमानत, 500 लोगों से की थी ठगी
रिपोर्ट: अमर सैनी
70 करोड़ से अधिक की ठगी के मामले में नोएडा एसटीएफ ने पिछले दिनों दो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सेक्टर 63 पुलिस को सौंपा था। इस मामले में अब एक आरोपी को जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर ने जमानत दिला दी है। सूत्रों से पता चला है कि इसके बाद एसटीएफ ने पूरे मामले की शिकायत लखनऊ में बैठे अधिकारी से की। वहां से इस मामले से गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को अवगत कराया गया। पुलिस कमिश्नर ने इस पूरे मामले को लेकर सेंट्रल नोएडा डीसीपी को नोटिस जारी किया। जिसके बाद डीसीपी की कराई जांच में विवेचना अधिकारी की साठगांठ पाई गई। फिलहाल डीसीपी ने इस मामले में सब इंस्पेक्टर दीपक दीक्षित को सस्पेंड कर दिया है।
एसटीएफ की टीम ने 7 सितंबर को 70 करोड़ रूपए की ठगी करने वाले विनोद कुमार धामा तथा रविन्द्र उर्फ नवाब को गिरफ्तार किया था। दोनों ठगों को एसटीएफ ने नोएडा के सेक्टर-63 थाने के माध्यम से जेल भेजा थ। इस मामले की जांच का काम नोएडा के सेक्टर-63 थाने के दरेागा दीपक दीक्षित को सौंपा गया था। विनोद धामा को अदालत से आसानी से जमानत दिलवा दी। आरोपों में बताया गया है कि नोएडा पुलिस के दरोगा दीपक दीक्षित ने अदालत में अपराधी की क्रिमिनल हिस्ट्री पेश नहीं की। जिस समय अदालत में 70 करोड़ रूपए के ठग की सुनवाई चल रही थी उस समय नोएडा पुलिस का यह दरोगा दीपक दीक्षित अदालत में गया ही नहीं। अदालत में लचर पैरवी के कारण 70 करोड़ रूपए की ठगी करने वाले विनोद धामा को जमानत मिल गई।