Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के सफाई अभियान ने बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM योगी ने जताया आभार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के सफाई अभियान ने बनाया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM योगी ने जताया आभार
प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान का गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हर विभाग ने अपने स्तर पर इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया। आज महाकुंभ के बहाने प्रयागराज एक स्मार्ट सिटी के रूप में चमक रहा है। मैं प्रयागराजवासियों का अभिनंदन करूंगा कि उन्होंने पिछले दो महीनों में बिना किसी संकोच के इस आयोजन को अपने घर का आयोजन माना और पूर्ण सहयोग दिया।”
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ 2025 की तैयारी के तहत सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी थी। इस अभियान में नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, सफाई कर्मियों और स्वयंसेवी संगठनों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। प्रयागराज में लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के बावजूद सफाई व्यवस्था को उच्चतम मानकों पर बनाए रखना सरकार की बड़ी चुनौती थी, जिसे प्रभावी योजना और समन्वय से सफल बनाया गया। गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने सफाई अभियान की बारीकी से जांच करने के बाद इसे “सबसे बड़े समन्वयित सफाई अभियान” के रूप में मान्यता दी। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह उपलब्धि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है और इससे प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “हमने महाकुंभ 2025 को विश्वस्तरीय आयोजन बनाने का संकल्प लिया है। यह सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव है। इस सफाई अभियान में योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मैं बधाई देता हूं।” महाकुंभ 2025 की तैयारियों में सरकार लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार, यातायात प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों पर भी कार्य कर रही है। इस उपलब्धि के बाद अब सरकार स्वच्छता अभियान को और मजबूत करने और अन्य क्षेत्रों में भी नए मानक स्थापित करने की योजना बना रही है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई