
बुलंदशहर में गाली देने पर दोस्त की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: अवनीश त्यागी
बुलन्दशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र के गांव मुरादाबाद में गाली देने पर एक व्यक्ति का कत्ल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल को विपिन उर्फ शंकर का शव घेर में मिला था। पुलिस ने जांच के आधार पर आरोपी भूपेंद्र को किया गिरफ्तार। एसएसपी ने बताया कि गांव मुरादाबाद में युवक भूपेंद्र को किसी बात पर गांव के ही विपिन ने गाली दी थी। गालियों देने से नाराज़ हुए भूपेंद्र ने विपिन का कत्ल कर दिया। सिकंदराबाद पुलिस ने भूपेंद्र को आला कत्ल बलकटी और घेर में लगा बल्ब भी बरामद कर लिया है।