भारत

नोएडा : राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम को नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों का समर्थन

नोएडा : राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम को नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थों का समर्थन

अमर सैनी

राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम, नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थ समुदाय ने कानपुर में होने वाले दो दिवसीय राष्ट्रीय कायस्थ महासमागम को अपना समर्थन दिया है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने नोएडा एक्सटेंशन के चित्रांश परिवार और चित्रांश फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। यह बैठक नोएडा एक्सटेंशन के नवदुर्गा रेस्टोरेंट में आयोजित की गई।

 

बैठक में बताया गया कि इस महासमागम में उत्तर प्रदेश सरकार के वन राज्य मंत्री अरुण सक्सेना, पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के. सिंहा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इंजीनियर मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 30,000 कायस्थ बंधुओं को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा, महासमागम के माध्यम से 2,000 युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। नवरत्न फाउंडेशन के महासचिव विवेक श्रीवास्तव पिछले कुछ महीनों से नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन के कायस्थ समुदाय को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। इस बैठक में चित्रांश परिवार और चित्रांश फाउंडेशन के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। चित्रांश परिवार से डॉ. राजीव वर्मा, अजय खरे, राकेश श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, सुनील सक्सेना, श्याम सक्सेना, मनोज श्रीवास्तव, प्रकाश और सनी उपस्थित थे। चित्रांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा, महासचिव प्रभास नंदन और जितेंद्र के साथ नेफोवा के संस्थापक सदस्य मिहिर गौतम और नीरज श्रीवास्तव भी बैठक में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button