अमर सैनी
नोएडा। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण पर भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को 13वें दिन भी जारी रहा।धरने की अध्यक्षता जगबीर बैसोया बड़ौला ने की तथा मंच का संचालन विमल त्यागी ने किया। बुधवार दोपहर करीब 1 बजे 81 गांवों के किसान हरौला बारात घर से पैदल मार्च करते हुए नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 6 धरना स्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा रखी थी। किसान बैरिकेडिंग तोड़कर नोएडा प्राधिकरण के स्वागत कक्ष के सामने चौराहे पर बैठ गए, जहां पुलिस प्रशासन और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
दोपहर करीब 3 बजे नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी क्रांति शेखर और एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा, एसीपी प्रवीण कुमार प्राधिकरण के अधिकारियों से प्राधिकरण के अंदर ही वार्ता करने का प्रस्ताव लेकर किसानों के बीच पहुंचे, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया। किसानों ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण का कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर न आए और किसानों के लिए जो भी काम हुआ है या हो रहा है, उसे पंचायत में ही सबके सामने किसानों को बताया जाए। इसके बाद अधिकारी नोएडा प्राधिकरण लौट गए।शाम करीब 4 बजे नोएडा प्राधिकरण के सीईओ संजय खत्री, ओएसडी क्रांति शेखर, अरविंद कुमार, तहसीलदार सीमा चौहान दूसरे दौर की वार्ता के लिए किसानों के बीच पहुंचे और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ संजय खत्री ने किसानों से सभी बिंदुओं पर चर्चा की। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने सवाल पूछे और घंटों बैठक चली। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जिन किसानों के प्लाट नियोजन विभाग में हैं और जिन किसानों के न्यायालय ने निर्णय दे दिए हैं, उन्हें 10 प्रतिशत प्लाट या पैसा देने का यह दोनों कार्य दिवाली से पहले कर दिए जाएंगे। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने अधिकारियों से कहा कि जब तक किसानों की सभी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, नोएडा प्राधिकरण कुछ नहीं करेगा। धरना स्थल के बाहर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा तथा 26 तारीख को होने वाली नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक से पहले नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी, एलआईयू तथा पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज सिंह के साथ किसानों की बैठक करें। नोएडा प्राधिकरण जमीनी हकीकत पर काम करना शुरू कर दे। इस बार धरना केवल आश्वासनों पर खत्म नहीं होगा।
आप नेता भी पहुंचे
किसानों की पंचायत में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी पहुंचे और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि वह किसानों की हर लड़ाई में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार फेल हो गई है। किसानों की समस्याओं को राज्यसभा में भी उठाया जाएगा।इस अवसर पर नोएडा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी पंकज अवाना, सूरज प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, प्रमोद त्यागी, डीपी चौहान, गौतम लोहिया, विक्रम यादव, सुरेश त्यागी, रोहतास चौहान, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, वीर सिंह टाइगर, श्याम सिंह चौहान, गजेंद्र बैसोया, योगेश भाटी, विमल त्यागी, आशीष चौहान, राहुल पवार, सोनू लोहिया, नकुल चौहान, उदय चौहान, फिरे चौहान, उमंग शर्मा, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सरजीत खादी प्रधान, ओम अवाना, भंवर सिंह चौहान, कंवरपाल चौहान, अभिषेक चौहान समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।