Delhi Crime: दिल्ली के महरौली में क्राइम ब्रांच और बदमाशों में मुठभेड़, शातिर वाहन चोर समेत चार गिरफ्तार
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने महरौली इलाके में कुख्यात ऑटो लिफ्टर गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 ऑटो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं, जिसमें पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया। इस गैंग का सरगना फरमान है, जिसके खिलाफ 58 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या और रेप जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच को लंबे समय से इस गैंग की तलाश थी और करीब दो महीने की जांच के बाद फरमान की लोकेशन का पता चला। पुलिस ने जाबर महल के पास एक ट्रैप लगाकर इस गैंग को धर दबोचा। फरमान और उसके साथियों के पास से एक पिस्टल, कारतूस, और फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई सैल्टोस गाड़ी बरामद हुई है, जिसका चेसिस नंबर भी बदला हुआ था।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से क्रेटा, सैल्टोस, और ब्रीजा जैसी गाड़ियां चुराता था। फरमान ने अपने गैंग में बेहद प्रोफेशनल लोगों को शामिल कर रखा था, जो मॉडर्न टूल्स जैसे ईसीएम, बीसीएम, और रिकॉर्डिंग मशीन का इस्तेमाल कर गाड़ियां चुराते थे। चुराई गई गाड़ियों को मेरठ ले जाकर उन्हें डिस्पोज ऑफ कर दिया जाता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मेरठ के कार चोर बाजार पर चिंता जताई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई शुरू की। क्राइम ब्रांच अब मेरठ और संभल में इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।