अमर सैनी
नोएडा। पिछले एक सप्ताह से चल रहे नोएडा प्राधिकरण भारतीय किसान यूनियन के धरने को बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानु ने समर्थन दिया। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी बीसी प्रधान ने कहा कि क्षेत्र के सभी किसान नोएडा प्राधिकरण से लड़ रहे हैं और सभी के मुद्दे एक ही हैं, जो भी किसान संगठन इस भ्रष्ट प्राधिकरण के खिलाफ लड़ेगा हम उसके साथ हैं, किसान का ही भला होना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से ओमप्रकाश गुर्जर, प्रेमसिंह भाटी, राजबीर मुखिया, संतराम अवाना, महेश तंवर, कमल बैसोया, सुभाष भाटी, डॉक्टर रोहतास, बलराज बैसोया, सतप्रकाश अवाना, राजकुमार मोनू, अरुण गौतम, सोनू अवाना, हरेंद्र बैसोया, हरि अवाना, परविंदर बैसोया, आनंद भाटी, रहीसुद्दीन, अनिल प्रजापति, महरदीन, अंकुर कश्यप आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।