नोएडा के सेक्टर-18 में बनेगा रॉक गार्डन
नोएडा के सेक्टर-18 में बनेगा रॉक गार्डन

अमर सैनी
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा सेक्टर-18 में रॉक गार्डन बनाने की तैयारी तेज कर दी है। एक एजेंसी ने परियोजना का प्रस्तुतीकरण दिया। प्राधिकरण ने उसमें कुछ संशोधन करने के लिए कहा है। इसी महीने फिर से प्रस्तुतीकरण देखने के बाद टेंडर जारी कर दिया जाएगा। सेक्टर-18 में चंडीगढ़ से बेहतर रॉक गार्डन बनाने की तैयारी है। बहुमंजिला वाहन पार्किंग के पास इसको बनाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण करीब छह महीने से तैयारी कर रहा है।
इस साल फरवरी में इसका डिजाइन तैयार करने के लिए ईओआई जारी की गई थी। अब एक एजेंसी के जरिए इस योजना को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया गया। इसमें अधिकारियों ने कुछ संशोधन करने को कहा है। इसके अलावा बजट में भी कटौती करने के निर्देश दिए अब एजेंसी नए सिरे से इसको लेकर प्रस्तुतीकरण देगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि रॉक गार्डन में खासतौर से पत्थरों के वेस्ट मैटेरियल का इस्तेमाल किया जाएगा। यहां पर पहाड़ी लैंडस्केपिंग के तौर पर इसको तैयार किया जाएगा। इसको जापानी तकनीक पर भी तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों ने दावा किया है कि इसको चंडीगढ़ से बेहतर बनाया जाएगा।
चंडीगढ़ की तर्ज पर बनेगा
चंडीगढ़ के सेक्टर-1 में रॉक गार्डन बना हुआ है। यह एक शिल्पकृत गार्डन अर्थात उद्यान है। इसके संस्थापक नेक चंद सरकारी कर्मचारी थे। यह करीब 40 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें बोतल, ग्लास, चूड़ियां, टाइल्स, चीनी मिट्टी के बर्तन, बिजली के कचरे, टूटे पाइप आदि से अलग-अलग कलाकृति बनाई गई हैं। इसी की तर्ज पर नोएडा में निर्माण होगा।