
कांग्रेस के दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री नरेंद्र नाथ ने पीएम मोदी के लिए मंच से ही बोली अभद्र भाषा
रिपोर्ट: रवि डालमिया
कहते हैं की राजनीति जो न कराए वही अच्छा है जी हां दिल्ली में 25 मई को चुनाव है और प्रत्याशी लगातार जनता के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं सभी राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने तरीकों से लोगों तक पहुंच रही है और उनको बता रहे हैं कि हमें वोट क्यों दें। शाहदरा जिले के बाबूराम स्कूल के पास इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार के लिए मंच सजा हुआ था। कुलदीप कुमार ने शाहदरा की जनता से वोट की अपील की। वही कांग्रेस के दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री रहे नरेंद्र नाथ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए मंच से ही बोली अभद्र भाषा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदर बच्चे पैदा करने की क्षमता नहीं है इसलिए वह दूसरों के बच्चों पर कटाक्ष करते हैं।