
नई दिल्ली, 14 अप्रैल : पूर्वी दिल्ली के स्वयं सेवी संगठन जेके फाउंडेशन ने सोमवार को ज्योति नगर क्षेत्र में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई।
संस्था अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा, भारतीय संविधान के शिल्पकार भारतरत्न डा. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने देश के प्रत्येक नागरिक को ना सिर्फ जाति, धर्म, भाषा व वर्ग के आधार पर भेदभाव से मुक्त किया है। बल्कि समानता, न्याय व स्वतंत्रता का अधिकार भी सुनिश्चित किया है।14 अप्रैल का दिन एक ऐसे महापुरुष (डॉ अंबेडकर) का जन्मदिन है जिसने देशवासियों की तकदीर बदल दी। इस अवसर पर विनोद जैन के साथ शिव कुमार गोयल, राज वालिया, पवन कुमार,आकाश, प्रीति जैन, सलीम, सुशील जैन, रवि कांत कश्यप, मधु आदि स्थानीय नागरिकों ने डॉ अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित की।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई