नई दिल्ली/बेंगलुरु, 3 जनवरी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में ‘निम्हांस’ (राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान) निर्विवाद रूप से अग्रणी संस्थान है।
उन्होंने निम्हांस की सराहना करते हुए कहा, इसकी एकीकृत चिकित्सा सेवाएं सभी के लिए एक आदर्श हैं जिसके तहत मानसिक स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ावा देने तथा मनोरोग एवं तंत्रिका संबंधी विकारों के उपचार में में योग और आयुर्वेद का प्रयोग किया जाता है। मुर्मू यहां संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में बोल रही थी। इस अवसर पर उन्होंने निम्हांस में विशेष मनोचिकित्सा ब्लॉक, केंद्रीय प्रयोगशाला परिसर और भीमा छात्रावास का उद्घाटन किया।
राष्ट्रपति ने अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं – उन्नत 3टी एमआरआई स्कैनर और डीएसए सिस्टम भी राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के ‘ध्यान’ भी नकारात्मक मानसिक शक्तियों का मुकाबला करने में उपयोगी हैं तथा उन्हें मानसिक स्वास्थ्य देखभाल प्रारूप में एकीकृत किया जा रहा है। उन्होंने पारंपरिक तरीकों के उपयोग के महत्व पर जोर दिया जो सभी के लिए लाभकारी हैं।
मुर्मू ने कहा, “हमारे धर्मग्रंथ हमें बताते हैं कि दुनिया में हम जो कुछ भी देखते हैं, उसका मूल मन ही है। उन्होंने कहा, हाल के दिनों में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ रही है। मानसिक बीमारियों से जुड़ी अवैज्ञानिक मान्यताएं और धारणाएं अब अतीत की बात हो गई हैं, जिससे विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मदद लेना आसान हो गया है। मुर्मू ने निम्हांस की टेली-मानस (राज्यों में टेली मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किंग) जैसी पहल की सराहना की ।उन्होंने कहा, देश भर में अपने 53 केंद्रों के साथ टेली-मानस मंच ने पिछले दो वर्षों में लगभग 70 लाख लोगों को उनकी पसंदीदा भाषाओं में सेवाएं प्रदान की हैं।
मुर्मू ने बच्चों तथा किशोरों की मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए संवाद मंच पहल की भी सराहना की। राष्ट्रपति ने स्वस्थ विवाह पर भी जोर देते हुए कहा कि यह स्वस्थ समाज की नींव है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने निम्हांस को राष्ट्रीय महत्व के सभी संस्थानों में पहला एनएबीएच-मान्यता प्राप्त अस्पताल बनने और दुनिया के शीर्ष 200 अस्पतालों में स्थान पाने के लिए बधाई दी। इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, पिछले पांच दशकों से, निम्हांस उत्कृष्टता और आशा के प्रतीक के रूप में खड़ा है, तथा भारत और विदेशों में मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई