भारत

नई दिल्ली/बेंगलुरु : भारतीय आकाश में रुसी -अमेरिकी लड़ाकू विमानों की गर्जना

नई दिल्ली/बेंगलुरु: -स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस ने योद्धा फॉर्मेशन में भरी उड़ान, दिखाए हवाई करतब

नई दिल्ली/बेंगलुरु, 10 फरवरी : रूस के पांचवीं पीढी के ताकतवर लड़ाकू विमान सुखोई -57 और अमेरिका के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान एफ -35 ने सोमवार को एयरो इंडिया शो में उड़ान भरी।

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु में वायु सेना के येलहांका स्टेशन में 15वें एयरो इंडिया शो का उद्घाटन किया। इस दौरान भारत के प्रमुख लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों के अलावा यूक्रेन युद्ध में तबाही मचाने वाले रूस के सुखोई- 57 लड़ाकू विमान ने हैरतअंगेज करतबबाजी का प्रदर्शन किया। वहीं, अमेरिका के अत्याधुनिक लड़ाकू विमान एफ-35 ने भी भारतीय आकाश में गर्जना की और अपनी ताकत तथा कौशल का प्रदर्शन किया। इन दोनों विमानों ने अपने रोमांच भरे करतबों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

सोमवार सुबह देश के पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस – एमके 1ए ने योद्धा फॉर्मेशन नामक ‘फिंगर फोर’ फॉर्मेशन में उड़ान भरी। तेजस श्रेणी के चार विमानों ने अपने करतब से दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। तेजस के अलावा एचटीटीपी 40 विमानों, हल्के बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर और सूर्य किरण विमान ने अपने कौशल और ताकत का परिचय दिया। एमके 1ए, जिसे ‘अल्फा’ भी कहा जाता है, एक अधिक सक्षम और महत्वपूर्ण रूप से उन्नत विमान है। इस विमान की खरीद को लेकर भारतीय वायुसेना ने एचएएल को 83 विमानों का ऑर्डर दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे वायुसेना में शामिल किया जाएगा।

विजय वर्मा ने पायल कपाड़िया की कान्स जीत पर गजेंद्र चौहान की टिप्पणी का मज़ाक उड़ाया: ‘करवा ली बेज़ाती?’

Related Articles

Back to top button