MCD: दलित मेयर के चुनाव को लेकर BJP का मेयर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, AAP पर लगाए दलित विरोधी होने के आरोप
दलित मेयर के चुनाव को लेकर BJP का मेयर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, AAP पर लगाए दलित विरोधी होने के आरोप
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह और उप-नेता प्रतिपक्ष जय भगवान यादव के नेतृत्व में भाजपा शासित वार्ड समितियों के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्थायी समिति के सदस्यों ने सिविक सेंटर स्थित मेयर कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा पार्षदों ने अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें दलित विरोधी करार दिया और दलित मेयर का तत्काल चुनाव कराने की मांग उठाई। साथ ही, स्थायी समिति के गठन में हो रही देरी पर भी आपत्ति जताई।
प्रदर्शन में भाजपा पार्षदों ने कहा कि आम आदमी पार्टी जब तक दलित मेयर के आरक्षित पद के लिए चुनाव नहीं कराती, भाजपा अपना विरोध सड़क से लेकर विधानसभा तक जारी रखेगी। नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने अप्रैल 2024 में मेयर चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने की फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए। उन्होंने कहा कि जेल से रिहाई के बाद जनता की परेशानी और सत्ता विरोधी लहर को देखते हुए केजरीवाल ने मेयर चुनाव के निर्देश देने का दिखावा किया।
भाजपा पार्षदों का आरोप है कि अक्टूबर में भगवान वाल्मीकि की जयंती के पवित्र महीने में अगर आम आदमी पार्टी की सच्ची मंशा होती तो दलित मेयर का चुनाव करा दिया जाता। उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी दलितों को उनके हक से वंचित करने का प्रयास कर रही है और अनुसूचित जाति के पार्षद को मेयर बनाने के लिए चुनाव में देरी कर रही है।