मनोरंजनट्रेंडिंग

Zakir Khan ने टाइम स्क्वायर पर हिंदी में रचा इतिहास, मिला स्टैंडिंग ओवेशन | बॉलीवुड और कॉमेडियंस ने दी बधाई

Zakir Khan: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अमेरिका के टाइम स्क्वायर में हिंदी परफॉर्मेंस देकर इतिहास रच दिया। वह पहले हिंदी कॉमेडियन बने जिन्हें ‘द गॉर्डन’ हॉल में 6 हजार से ज्यादा दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

Zakir Khan: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान ने अमेरिका के टाइम स्क्वायर में हिंदी परफॉर्मेंस देकर इतिहास रच दिया। वह पहले हिंदी कॉमेडियन बने जिन्हें ‘द गॉर्डन’ हॉल में 6 हजार से ज्यादा दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला।

Zakir Khan ने टाइम स्क्वायर पर बनाया इतिहास

भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान (Zakir Khan) ने अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक हासिल की है। अमेरिका के टाइम स्क्वायर (Time Square) में उन्होंने हिंदी में शानदार परफॉर्मेंस दी और इस तरह वह ऐसा करने वाले पहले हिंदी स्टैंडअप कॉमेडियन बन गए।

Zakir Khan Becomes First Indian To Perform A Hindi Comedy Show At Iconic Madison Square Garden

इस परफॉर्मेंस के बाद दर्शकों ने जाकिर खान को कई मिनटों तक स्टैंडिंग ओवेशन (Standing Ovation) दिया। यह वीडियो जाकिर खान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, जिस पर बॉलीवुड और कॉमेडी इंडस्ट्री से उन्हें ढेरों बधाइयां मिलीं।

Zakir Khan ने भावुक होकर स्वीकार किया प्यार

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जाकिर खान ‘द गॉर्डन’ हॉल में खड़े नजर आते हैं। शो खत्म होते ही दर्शक खड़े होकर लगातार तालियां बजाते हैं। जाकिर खान भी हाथ जोड़कर और झुककर दर्शकों का आभार व्यक्त करते हैं।

Zakir Khan stages show in Hindi at New York's famed MSG

सेलेब्स ने दी बधाई

जाकिर खान के इस वीडियो पर कई बड़े नामों ने प्रतिक्रिया दी।

  • कॉमेडियन वीर दास, पूरब झा और ईरानी कॉमेडियन मैक्स अमीनी

  • सिंगर विशाल ददलानी

  • एक्ट्रेस तब्बू और जरीन खान

सभी ने जाकिर खान को इस उपलब्धि पर बधाई दी। फैंस ने भी जमकर उनकी तारीफ की और वीडियो पर प्यार बरसाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeeshan Khan (@zeeshan_malang)

 

Zakir Khan बोले- “यह मेरे लिए बड़ा दिन था”

इंस्टाग्राम पर जाकिर खान ने लिखा,
“हिंदी कॉमेडी के साथ 6 हजार लोगों के लिए परफॉर्म करना जबरदस्त लगा। यह दिन मेरे लिए खास इसलिए भी रहा क्योंकि मेरे कुछ पसंदीदा लोग दर्शकों में मौजूद थे।”

उनके इस शो में बतौर ऑडियंस शेफ विकास खन्ना और कॉमेडियन कार्ल पेन भी शामिल थे।

Zakir Khan की कॉमेडी क्यों है खास?

जाकिर खान अपनी इमोशनल और रिलेटेबल कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। उनकी परफॉर्मेंस आम लोगों की ज़िंदगी से जुड़ी होती है, जिसकी वजह से हर वर्ग के लोग उनसे जुड़ पाते हैं। भारत में हिंदी स्टैंडअप कॉमेडी को पॉपुलर करने वालों में जाकिर खान का बड़ा योगदान माना जाता है।

विजय वर्मा ने पायल कपाड़िया की कान्स जीत पर गजेंद्र चौहान की टिप्पणी का मज़ाक उड़ाया: ‘करवा ली बेज़ाती?’

Related Articles

Back to top button