दिल्ली

Makar Sankranti 2026: अभावग्रस्त महिलाओं को साड़ियां भेंट कर मनाई मकर संक्रांति, जरूरतमंदों में वितरित किए प्रसाद

Makar Sankranti 2026: अभावग्रस्त महिलाओं को साड़ियां भेंट कर मनाई मकर संक्रांति, जरूरतमंदों में वितरित किए प्रसाद

नई दिल्ली, 14 जनवरी 2026: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जेके फाउंडेशन और श्री राम सेवा मंडल ने समाज सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान अभावग्रस्त महिलाओं को साड़ियां भेंट की गई, साथ ही लोनी रोड, दुर्गापुरी चौक और शाहदरा क्षेत्र में राहगीरों व स्थानीय नागरिकों को गर्म चाय और सूजी के हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।

जेके फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सेवा, समर्पण और सामाजिक एकता का संदेश देता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जरूरतमंदों की मदद करना ही इस पर्व की सच्ची भावना है। सीए एस के जैन ने बताया कि उनका उद्देश्य पर्व के जरिए आपसी भाईचारा, सेवा और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम में सर्व श्री शिव कुमार गोयल, राज वालिया, प्रमोद जैन, मीनू जैन, जीवीका मित्तल, अमित मित्तल और हरपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button