ट्रेंडिंगउत्तर प्रदेशभारतराज्यराज्य
आगरा में अज्ञात कारणों से चंबल के जंगल में लगी भीषण आग पेड़ पौधों के साथ झाड़ियां जली
आगरा में अज्ञात कारणों से चंबल के जंगल में लगी भीषण आग पेड़ पौधों के साथ झाड़ियां जली
रिपोर्ट: राजेश तौमर
आगरा के बाह क्षेत्र में चंबल नदी के बीहड़ में खेरा राठौर में कल दोपहर लगी आग तक सुलगती रही। चंबल के दो वर्ग किमी के जंगल में आग लगी थी। दमकल के लिए रास्ता न होने के कारण बीहड़ की आग बुझ नहीं सकी। वन्य जीव जान बचाकर भाग निकले। झाड़ियां राख होने के बाद आग बुझी। वन विभाग का दावा है कि आग से किसी वन्य जीव की मौत नहीं हुई है। दोपहर खेड़ा राठौर और महुआशाला गांव के बीच के चंबल के बीहड़ में आग लग गई। कुछ जगह तक तो फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन दुर्गम बीहड़ में रास्ता न होने की वजह से दमकल नहीं पहुंच पाई। वन विभाग की टीम लाठी-डंडे, पेड़ों की टहनियों से झाड़ियों को पीट-पीटकर और घासफूस पर रेत डालकर बुझाने में जुटी रही।