राज्यपश्चिम बंगाल

बर्दवान में बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस खड़ी ट्रक से टकराई, 10 की मौत, 36 घायल

बर्दवान में बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी बस खड़ी ट्रक से टकराई, 10 की मौत, 36 घायल

अमर देव पासवान

पूर्व बर्दवान: पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर फेरी घाट और फागुपुर के बीच श्रद्धालुओं से भरी बस खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं की यह बस बिहार के मोतिहारी जिले के चिरैया थाना क्षेत्र के सरसौआ घाट इलाके से पश्चिम बंगाल पहुंची थी। बस श्रद्धालुओं को पश्चिम बंगाल के धार्मिक स्थलों का दर्शन करवाने के बाद हुगली जिले स्थित तारकेश्वर धाम से लौट रही थी। इसी दौरान बस बर्दवान में खड़े ट्रक से जा टकराई।

तेज टक्कर से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों ने हाईवे पर खड़े ट्रकों पर नाराज़गी जताई और कहा कि इस पर रोक लगनी बेहद ज़रूरी है, क्योंकि यह लगातार बड़े हादसों का कारण बन रहा है।

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की जा रही है।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button