
अमर सैनी
नोएडा। खेड़ा हाथीपुर गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि कुछ लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने उसके पति और बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन हल्की धाराओं में कार्रवाई की गई। आरोपी जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं।
खेड़ा हाथीपुर गांव निवासी श्रीनिवास की पत्नी राजबती का कहना है कि गांव में उनकी करीब 1500 वर्ग गज जमीन है।आरोपी पक्ष अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेच चुका है। 24 मई को गांव के ही तीन लोग पीड़िता के घर पहुंचे और जमीन या उसके बदले 50 लाख रुपये की मांग की। 25 मई को पीड़िता का बेटा और पति खेत में काम कर रहे थे, तभी आरोपी हथियारों से लैस होकर पहुंचे और जमीन पर कब्जा करने का दबाव बनाने लगे। इसका विरोध करने पर पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों में एक अनिल दुजाना का साथी बताया गया। पीड़ित ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में कार्रवाई की। इस पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, आईजी और पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। एसएचओ बादलपुर ने बताया कि जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्रवाई की गई है।