उत्तर प्रदेशभारत

कूड़ा निस्तारण के लिए छह नए प्लांट लगेंगे

कूड़ा निस्तारण के लिए छह नए प्लांट लगेंगे

अमर सैनी

नोएडा। शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए छह नए इंटीग्रेटेड प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी नोएडा प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अगले कुछ महीने में इनके बनने की शुरुआत हो जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-43, 54, 145 और 168 में चार प्लांट लगाए जाएंगे। इनके अलावा सेक्टर-119 और 50 में सीएसआर के माध्यम से दो प्लांट लगाए जाएंगे। ये 40 टन क्षमता के होंगे। 40 टन में 15 मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी और 25 बायो मैथेनाइजेशन का निस्तारण होगा। इसके अलावा गीले कूड़े के निस्तारण के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जगह देखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी सेक्टर-145 में पूरे शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। वहां दो लाख मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा हो रखा है। उसका निस्तारण करना शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button