अमर सैनी
नोएडा।ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान में गांजा खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में शहर के एक अपार्टमेंट में चल रही अत्याधुनिक गांजा पकड़ा गया है। आरोपी डार्क वेब के माध्यम से इस प्रीमियम गांजे की सप्लाई करता था, जो इस मामले को और भी गंभीर बना देता है।
बीटा-2 कोतवाली, इकोटेक-1 कोतवाली पुलिस ने नारकोटिक्स टीम के साथ ऑपरेशन प्रहार के तहत संयुक्त अभियान में मंगलवार को किराये के फ्लैट में अवैध गांजे की खेती करने वाला आरोपी को लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से पी-3 गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल चौधरी निवासी ग्राम धंजू थाना दौराला, मेरठ के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में मकान नंबर-1001 टावर नंबर-5 पार्श्वनाथ पनोरमा, निकट पी-3, गोल चक्कर में रह रहा था। आरोपी की निशानदेही पर उसके पार्श्वनाथ पनोरमा सोसाइटी के फ्लैट से गमलों में लगे कैनाबिस के पौधे, 2.070 ग्राम अवैध गांजा, 163.4 ग्राम कब्जे से ओशियन गांजा (ओजी) यानी प्रीमियम गांजा, विभिन्न रसायन, खेती करने में प्रयुक्त खाद बीज व उपकरण बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट की धाराओं में बीटा-2 कोतवाली में केस दर्ज करने के बाद में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।
पुलिस ने माल सहित दबोचा
आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस अवैध धंधे में और भी लोग शामिल हैं। पुलिस ने फ्लैट से खेती में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। यह घटना ग्रेटर नोएडा में बढ़ते ड्रग नेटवर्क की चुनौती को सामने लाती है।