Noida Crime: नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में शातिर चोर गैंग का खुलासा, गैंग सरगना घायल

Noida Crime: नोएडा पुलिस की मुठभेड़ में शातिर चोर गैंग का खुलासा, गैंग सरगना घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने बंद घरों में रेकी कर चोरी करने वाले शातिर गैंग का खुलासा किया है। बीती रात पुलिस और गैंग के सदस्यों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गैंग का सरगना विजय सिंह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, एक अन्य साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि इस गैंग ने हाल ही में सेक्टर 12 में एक बंद मकान से लाखों रुपए के जेवरात और 22,500 रुपये नकद चोरी किए थे। इनके कब्जे से चोरी किया गया सामान, अवैध तमंचा, चाकू, और एक बाइक बरामद की गई है।
गैंग के सदस्य नोएडा और एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर बंद मकानों की रेकी करते और फिर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के खिलाफ नोएडा और एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट और चोरी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि गैंग का सरगना और उसके साथी बेहद शातिर हैं। उनकी गिरफ्तारी से नोएडा एनसीआर क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है। पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों को पकड़ने और उनके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे