
चुनाव के बीच एंटी नारकोटिक्स सेल ने अवैध शराब सप्लायर को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
चुनाव के मद्देनजर दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने के लिए हरियाणा से लाई गई शराब की बड़ी खेप को नारकोटिक्स स्क्वाड ने नंद नगरी इलाके से पकड़ कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीपीसी डॉक्टर जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दिल्ली के किरारी निवासी 35 वर्षीय विक्रम के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नारकोटिक्स स्क्वाड को शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में लगाया गया है. इस टीम को सूचना मिली थी एक शराब तस्कर टेंपो से शराब लेकर नंद नगरी इलाके में सप्लाई करने के लिए आने वाला है. इस जानकारी के बाद एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घेरा बंदी कर टेंपो को पकड़ लिया. टेंपो से 2000 क्वार्टर और 960 हाफ बोतल शराब बरामद हुआ. इसके बाद ऑटो चालक विक्रम के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने से गिरफ्तार कर लिया गया.