अमर सैनी
नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने अट्टा गांव से किशोरी को अगवा कर उसके साथ रेप करने के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि अट्टा गांव में रहने वाली एक नाबालिक युवती को प्रशांत नामक युवक बहला- फुसलाकर कर 24 मार्च को घर से अगवा कर ले गया था। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने किशोरी को बरामद कर इसका डॉक्टरी परीक्षण करवाया। उन्होंने बताया की डाक्टरी परीक्षण में यह बात संज्ञान में आई कि आरोपी ने किशोरी के साथ रेप किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।