कंपनी के चेक चोरी कर परिचितों के खातों में ट्रांसफर किए 70 लाख
कंपनी के चेक चोरी कर परिचितों के खातों में ट्रांसफर किए 70 लाख
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-3 स्थित एक कंपनी से कर्मचारी ने 70 लाख रुपये चोरी कर अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर लिए। जांच में पता चला कि इस धोखाधड़ी में 11 और लोग शामिल हैं। कंपनी की ओर से आरोपियों के खिलाफ फेज-1 थाने में केस दर्ज कराया गया है।
सीटीए अपैरल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर निवासी प्रिंस विलियम्स पांडे ने 28 नवंबर 2019 से दिसंबर 2022 तक कंपनी के अकाउंट ऑफिस में काम किया। इस दौरान उसने कंपनी के अधिकृत व्यक्तियों के फर्जी हस्ताक्षर कर जालसाजी की साजिश रची। उसने कंपनी की चेक बुक चोरी कर अपने परिचितों के नाम से फर्जी चेक जारी कर दिए। आरोपियों ने कंपनी की रकम परिचितों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी। कंपनी के ऑडिट में पता चला कि आरोपियों ने करीब 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। प्रिंस विलियम्स ने 11 लोगों का एक ग्रुप बनाया था, जिनके साथ मिलकर धोखाधड़ी की गई। प्रिंस ने दो बार लिखित में स्वीकार किया कि वह पैसे लौटा देगा। उसने शर्त रखी कि उसके या उसके किसी परिचित के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई न की जाए। आरोपियों ने दिसंबर 2023 में 11 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद पैसे नहीं लौटाए। पुलिस ने प्रिंस विलियम्स पांडे, नितिन बंसल, यश भारद्वाज, योगेश गर्ग, विवेक त्यागी, माधुरी पांडे, दिव्या पांडे, रूबी, चंदन सिंह, दीपक शर्मा, बृजेश तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।