कालाबाजारी के लिए आ रहे सिलेंडर से भरा टेंपो पकड़ा
कालाबाजारी के लिए आ रहे सिलेंडर से भरा टेंपो पकड़ा
![पूर्ति निरीक्षक ने बागपत से कालाबाजारी के लिए लोनी लाए जा रहे 86 सिलेंडरों से भरे टेंपो को पकड़ा है।](https://topstory.online/wp-content/uploads/2024/05/85_1715086526663a24be61a2c_7so4-780x470.jpg)
अमर सैनी
गाजियाबाद। पूर्ति निरीक्षक ने बागपत से कालाबाजारी के लिए लोनी लाए जा रहे 86 सिलेंडरों से भरे टेंपो को पकड़ा है। वहीं, चालक फरार हो गया। पूर्ति निरीक्षक ने सिलेंडरों को शहीद ओमप्रकाश गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दे दिया है। टेंपो मालिक और चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पूर्ति निरीक्षक रूपल रानी ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर करीब 2:15 बजे बड़ौत से लोनी लाए जा रहे गैस सिलेंडरों से भरे टेंपो को पकड़ा है। रूपल रानी का आरोप है कि टेंपो चालक पंचलोक गांव तक पहुंच गया था। जब रोकने का प्रयास किया गया तो वह बागपत की ओर भागने लगा। पुलिस की मदद से उसे मंडोला चौकी के पास टेंपो रोक लिया गया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। टेंपो से इंडेन कंपनी के 85 भरे और भारत कंपनी का एक खाली सिलेंडर बरामद हुआ है। इनको पाबी लोनी की शहीद ओमप्रकाश गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।