Jewar Sports Park: जेवर के गोपालगढ़ में बनेगा दो करोड़ की लागत का आधुनिक ‘खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क’

Jewar Sports Park: जेवर के गोपालगढ़ में बनेगा दो करोड़ की लागत का आधुनिक ‘खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क’
जेवर के ग्राम गोपालगढ़ में रविवार को आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ क्षेत्र को एक बड़े खेल परिसर की सौगात मिल गई। लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ‘खेलो युवा स्पोर्ट्स पार्क’ न केवल स्थानीय खिलाड़ियों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है, बल्कि क्षेत्र में खेल सुविधाओं के विकास को भी नई दिशा देगा। अलीगढ़ और हरियाणा की सीमा से सटे इस गांव में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं शामिल हुईं, जिससे कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस परियोजना को जिला खनिज न्यास द्वारा स्वीकृति मिली है और निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है जो युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने विश्वास जताया कि यह स्पोर्ट्स पार्क न केवल युवाओं को बेहतरीन प्रशिक्षण वातावरण देगा, बल्कि क्षेत्र में नई खेल प्रतिभाओं को भी सामने लाएगा।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास, अनुशासन, स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं। ऐसे आधुनिक स्पोर्ट्स पार्क ग्रामीण परिवेश में रह रहे युवा और महिलाओं को अवसरों की मुख्यधारा से जोड़ते हैं। उन्होंने आशा जताई कि गोपालगढ़ में बनने वाला यह पार्क आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की तैयारी का केंद्र बन सकता है।
ग्रामीणों ने इस परियोजना की शुरुआत पर खुशी जताते हुए कहा कि अब गांव के युवाओं को खेल करियर को आगे बढ़ाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह स्पोर्ट्स पार्क गांव और आसपास के क्षेत्रों को खेल जगत में नई पहचान दिलाएगा और प्रतिभाओं को निखारने के लिए मजबूत प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करेगा।





