
अमर सैनी
नोएडा। पंचायत ग्राम नगला हुकम सिंह में स्थित इंटर कॉलेज में मंगलवार को किसानों की पंचायत हुई। इसमें स्थानीय विधायक धीरेन्द्र सिंह ने एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों की समस्याएं सुनीं। पंचायत में यमुना प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र सिंह, एडीएम (एलए) बच्चू सिंह और एसडीएम जेवर अभयप्रताप सिंह भी रहे। किसानों ने आबादी, भूखंड मुआवजा धनराशि और विस्थापन स्थल को लेकर चर्चा की। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि जेवर में बन रहा यह एयरपोर्ट प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। यहां पर लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे। किसानों की इस पंचायत की अध्यक्षता खेम सिंह प्रधान ने की और संचालन नगला हुकम सिंह के निवासी डॉक्टर जयप्रकाश सिंह ने किया।