
दिल्ली के सीलमपुर सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ इलाके में गश्त किया
रिपोर्ट: रवि डालमिया
केंद्र सरकार ने सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून पर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सोमवार को पुलिस टीम ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ इलाके में गश्त किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की. इसके अलावा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद शाहीन इलाके में भी भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इस दौरान पुलिस ने वहां फ्लैग मार्च किया.
वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सीएए पर अधिसूचना जारी किए जाने के बाद संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. अर्धसैनिक बलों के साथ लगातार गश्त किया जा रहा है।