Firozabad Fire: फिरोजाबाद में कांच का सामान बनाते समय भट्टी फटी, लाखों का सामान जलकर खाक
फिरोजाबाद में कांच का सामान बनाते समय भट्टी फटी, लाखों का सामान जलकर खाक
उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद थाना दक्षिण क्षेत्र के पत्थर वाली गली स्थित आदर्श ग्लास फैक्ट्री में आज भीषण आग लग गई। तापमान अधिक होने के कारण भट्टी फट गई, जिससे आग भड़क उठी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के समय फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। अचानक भट्टी फटने से सभी मजदूर जान बचाकर भाग निकले। जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली, एफएसओ सत्येंद्र पांडे और इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर फाइटरों ने तत्काल आग बुझाने का काम शुरू किया और टीम अब भी आग पर काबू पाने में जुटी है।
गनीमत रही कि भट्टी फटने के दौरान किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री मालिक आशीष बंसल को काफी नुकसान हुआ है। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए थे, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई थी। सीएफओ ने जानकारी दी कि फायर फाइटरों ने आग पर काबू पा लिया है और जल्द ही पूरी तरह से आग बुझा दी जाएगी।