India Maldives Military Exercise: इंडिया-मालदीव जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज ‘एकुवेरिन’ केरल में शुरू

India Maldives Military Exercise: इंडिया-मालदीव जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज ‘एकुवेरिन’ केरल में शुरू
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी और मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (एमडीएनएफ) के बीच जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज ‘एकुवेरिन’ का 14वां संस्करण मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में शुरू हो गया। यह दो सप्ताह तक, 15 दिसंबर तक चलेगी।
इंडियन आर्मी का प्रतिनिधित्व गढ़वाल राइफल्स की 45 सदस्यों की टुकड़ी कर रही है, जबकि एमडीएनएफ भी उतनी ही ताकत वाली टुकड़ी के साथ हिस्सा ले रही है। एक्सरसाइज का नाम दिवेही में ‘दोस्त’ के अर्थ में लिया गया है, जो दोनों देशों के बीच दोस्ती, आपसी विश्वास और मिलिट्री सहयोग के मजबूत रिश्तों को दर्शाता है। 2009 से बारी-बारी से आयोजित होने वाली यह एक्सरसाइज भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और मित्र देशों के साथ मजबूत डिफेंस साझेदारी बनाने की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।
दो हफ्ते तक चलने वाली इस एक्सरसाइज का उद्देश्य जंगल, छोटे शहरों और तटीय इलाकों में काउंटर-इंसर्जेंसी और काउंटर-टेररिज्म ऑपरेशन्स में इंटरऑपरेबिलिटी और ऑपरेशनल सिनर्जी बढ़ाना है। दोनों देशों के सैनिक बेस्ट प्रैक्टिस, टैक्टिकल ड्रिल्स और जॉइंट ऑपरेशनल प्लानिंग शेयर करेंगे, जिससे इलाके में आम सुरक्षा चुनौतियों का जवाब देने की क्षमता मजबूत होगी। यह अभ्यास हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए भारत और मालदीव के बढ़ते डिफेंस सहयोग और आपसी प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।




