
मैं CAA का स्वागत करती हूं, CAA नागरिकता देने का क़ानून है, छीनने का नहीं: कौसर जहां
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने सीएए पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि CAA को लेकर एक बार फिर विपक्ष द्वारा मुसलमानों को भ्रमित करने का षड़यंत्र किया जा रहा है. मेरी आप सभी से गुज़ारिश है कि विपक्ष द्वारा बिछाए जा रहे षड़यंत्र के जाल में ना फंसे. सीएए नागरिकता छीनने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का क़ानून है, इससे किसी को भी घबराने या डरने की जरूरत नहीं है.