दिल्ली

द‍िल्‍ली के जगतपुरी में डीटीसी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री

द‍िल्‍ली के जगतपुरी में डीटीसी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री

रिपोर्ट: रवि डालमिया

पूर्वी दिल्ली जगतपुरी में सवारियों से भरी AC क्लस्टर बस में आग लग गई. पीछे से आ रहे बाइक सवार ने ड्राइवर को आग लगने की जानकरी दी, जिसके बाद बस को रोक कर सवारियों को उतारा गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. बस में आग इतनी जबरदस्त लगी क‍ि वो कुछ ही म‍िनटों में आग का गोला बन गई और धू धू कर जलने लगी.गनीमत यह रही की बस में सवार करीब 50 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनको समय से ही बस से उतार द‍िया गया. बस में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ड्राइवर को दी. इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. इसके बाद जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपडगंज इलाके में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी गई.

फायर अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि 9 बजकर 43 मिनिट सूचना मिली कि जगतपुरी लाल बत्ती पर एक बस में आग लग गई है।फ़ायर की तीन गाड़ी ने आग पर क़ाबू पा लिया है. इसमें किसी की हताहत होने की खबर नहीं है। उधर डीटीसी क्लस्टर बस जो की रूट नंबर 340 जो की शाहदरा से सीमापूरी तक चलती है उधर बस के अंदर सवारी लोगो का कहना है कि दिल्ली सरकार कि लापरवाही और बस के अंदर फ़ायर सेफ़्टी नहीं है. ऐसे में सवाल डीटीसी बस के मेंटेनेंस पर भी उठता है और दिल्ली सरकार के परिवहन निगम पर भी कि आखिर ये आग क्यों और कैसे लगी। जिसके वजह से कई यात्रियों की जान जा सकती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button