खेलउत्तर प्रदेशभारतराज्य

ग्रेटर नोएडा पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

ग्रेटर नोएडा पहुंची अफगानिस्तान क्रिकेट टीम

अमर सैनी

नोएडा। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए अफगानिस्तान की टीम बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंच गई। खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच क्राउन प्लाजा होटल में ठहराया गया है। टीम गुरुवार से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अभ्यास शुरू करेगी। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम 5 सितंबर तक पहुंच जाएगी।

ग्रेटर नोएडा में होने वाले टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है, जबकि न्यूजीलैंड अपनी टीम की घोषणा पहले ही कर चुका है। अफगानिस्तान टीम की ओर से हशमतुल्लाह शाहिदी कप्तान की भूमिका में होंगे। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 9 से 13 सितंबर तक न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। बेहतर प्रदर्शन और फिटनेस के आधार पर कैंप में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। वहीं टेस्ट मैच की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम की घोषणा: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, शाहिदुल्ला कमाल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह मेहबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), रहमत शाह, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), जियाउर रहमान अकबर, शम्सुर रहमान, नवीद जादरान, कैस अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान इल अहमद, यम अरब।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button