
इंद्रलोक में सड़क पर नमाज अदा कर रहे लोगों को दिल्ली पुलिस के जवान ने मारी लात, दिल्ली पुलिस ने किया सस्पेंड
रिपोर्ट: रवि डालमिया
राजधानी दिल्ली में नमाज अदा करने के दौरान सड़क पर बैठे नमाजियों को दिल्ली पुलिस के जवान ने लात मार दी. उसके बाद मौके पर बवाल शुरू हो गया. अब मुस्लिम समुदाय के लोग वहां प्रदर्शन कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है, “आज हुई घटना में वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है
आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है.” दरअसल, आज जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान कुछ मुस्लिम समाज के लोग इंद्रलोक इलाके में मुख्य सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे. इससे ट्रैफिक बाधित होने लगा. इस बीच दिल्ली पुलिस के कुछ जवान उन्हें हटाने आए. इसी दौरान पुलिस का एक जवान बैठकर नमाज पढ़ने वाले युवक को पैर से मरने लगा. इससे संबंधित एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.