गोपाल राय ने शाहदरा विधानसभा के विश्वास नगर से जेल का जवाब वोट से अभियान की शुरुआत की
रिपोर्ट: रवि डालमिया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा और चुनाव प्रचार का अभियान बनाते हुए आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने शाहदरा विधानसभा के विश्वास नगर से जेल का जवाब वोट से अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार, आम आदमी पार्टी नेता दीपक सिंगला सहित क्षेत्र के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
उसे मौके पर गोपाल राय ने कहा की दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया है . आज दिल्ली के मुख्यमंत्री इस चुनाव में प्रचार नहीं कर सकते हैं. इसलिए अरविंद केजरीवाल की तरफ से संदेश लेकर के आज से दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं.