भारत

 गौतमबुद्ध नगर, नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा की चली बैठक

 गौतमबुद्ध नगर, नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा की चली बैठक

अमर सैनी

 गौतमबुद्ध नगर, नोएडा। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर के करीब 300 किसान सिसौली मुजफ्फरनगर पहुंचे और टिकैत साहब को गौतमबुद्ध नगर के हालात से अवगत कराया। करीब 4 घंटे चली बैठक में नरेश टिकैत और राकेश टिकैत मौजूद रहे और उन्होंने नोएडा में आंदोलन के बाद पैदा हुए हालात पर चिंता जताई।

 

चौधरी नरेश टिकैत ने गौतमबुद्ध नगर के किसानों को सहयोग का आश्वासन दिया। टिकैत साहब ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर के प्रशासन के पास 22 दिसंबर तक का समय है कि वह जेल में बंद किसानों को तुरंत प्रभाव से रिहा करे और किसानों के मुद्दों को लेकर उचित मंच पर किसानों से बातचीत शुरू करे। अन्यथा 23 दिसंबर को सिसौली में होने वाली महापंचायत में गौतमबुद्ध नगर में आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button