अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार
रिपोर्ट: अमर सैनी
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन दोनों पुलिस अलर्ट पर है और लगातार बैरियर लगाकर सघन जांच की जा रही है. इसी क्रम में थाना ईकोटेक-3 पुलिस और क्राईम डिटेक्शन टीम नोएडा सेंट्रल ने एक सूचना पर चौगानपुर गोलचक्कर के पास बिना नंबर प्लेट के ब्रेजा गाड़ी को पकड़ा, जिसमें चार लोग सवार थे. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी में से भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने का सामान बरामद हुआ, पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले बदमाशों की यह टोली है, जिसका मास्टरमाइंड शाह फहद पुत्र नसीम अहमद है। इस गिरोह के अन्य सदस्य बादल, शिवमपाल, और सादिक है। जब इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा था तो पता चला कि 2023 में एसटीएफ ने भी इनके पास भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने का सामान की बरामद किया था।