चुनाव आयोग के बाहर टीएमसी का विरोध प्रदर्शन, केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख को बदलने की मांग
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। नेताओं के पार्टी बदलने से लेकर राजनीतिक बयानबाजी तक का दौर जारी है। ऐसे में रोजाना कई सियासी उलटफेर होते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने दिल्ली कार्यालय पहुंचा और अपनी शिकायत दी।
जहां अब तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रही है। 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन सदन के बाहर 24 घंटे के धरने का आह्वान किया है। टीएमसी के सांसद केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं। टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख को बदलने की मांग कर रही है।