अमर सैनी
नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोमल निवासी गांव नफजरगंज झांसी के रूप में हुई है। यह वर्तमान में नई बस्ती नंदग्राम गाजियाबाद में रह रहा था। आरोपी कोमल अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस ने बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया था। गैंगस्टर के मुकदमे की जांच कर रही सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है।