Delhi Crime: दिल्ली में मोबाइल फोन खरीदने के बाद नहीं दी पार्टी तो दोस्तों ने नाबालिग की चाकू से गोदकर की हत्या
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के शकरपुर मार्केट में एक नाबालिग लड़के की उसके दोस्तों ने सरेराह चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश जारी है, इस वारदात से से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 16 साल के सचिन के रूप में हुई है. शकरपुर थाना ने हत्या समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी भी नाबालिक हैं. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी की जा रही है.
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शाम तकरीबन 7 बजकर15 मिनट पर पेट्रोलिंग के दौरान बीट स्टाफ ने शकरपुर बाजार की समोसा दुकान के पास खून देखा. पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लड़कों ने एक लड़के को चाकू मार दिया और पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया. कुछ देर बाद, एलएनजेपी अस्पताल से एक लड़के के अस्पताल भर्ती होने के बारे में सूचना मिली. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच में मृतक की पहचान 16 वर्षीय सचिन के तौर पर हुई है. आगे की पूछताछ में पता चला कि सचिन अपने नाबालिग दोस्त के साथ एक नया मोबाइल फोन खरीदकर आ रहा था. समोसा शॉप के पास पहुंचे. उनका एक दोस्त अपने दो दोस्तों के साथ उनसे मिला. इस दौरान सचिन का दोस्तों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोस्तों ने उसपर चाकू से वार कर दिए. उधर, सचिन की मां का कहना है कि वह घर से बिना बताए निकला था. किसी से कोई रंजिश नहीं थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बीच बाजार सचिन की हत्या की गई. वो लहूलुहान हालत में इधर उधर भागता रहा, लेकिन उसके दोस्तों ने उसे छोड़ा नहीं. तब तक दौड़ा दौड़ाकर उस पर चाकू से वार किया जब तक उसकी जान नहीं चली गई. सरेआम हुई हत्या से मार्केट में अफरा-तफरी मच गई. नाबालिग को बुरी तरह से लहूलुहान करके आरोपी भाग गए, नाबालिग को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सचिन अपने परिवार के साथ शकरपुर इलाके में रहते थे. परिवार में माता-पिता समेत अन्य सदस्य हैं. सचिन शकरपुर इलाके के एक सरकारी स्कूल में नौंवी कक्षा पढ़ाई करता था.