CM केजरीवाल ने क्यों किया इस्तीफे का ऐलान, AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताई असल वजह
CM केजरीवाल ने क्यों किया इस्तीफे का ऐलान, AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताई असल वजह
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
दिल्ली में अगले मुख्यमंत्री को लेकर सुगबुगाहट तेज है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के समर्थक भी कह रहे हैं कि वाकई अरविंद केजरीवाल ने बड़ा कदम उठाया है. सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”ये देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें कोई मुख्यमंत्री कह रहा हो कि ये चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वो भी तब, जब देश की केंद्र सरकार, सारी एजेंसियां, चाहे ईडी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो, सारी एजेंसियां, मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं और उन्हें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.”
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”ये देश का पहला चुनाव होगा, जिसमें कोई मुख्यमंत्री कह रहा हो कि ये चुनाव ईमानदारी के नाम पर लड़ा जाएगा और वो भी तब, जब देश की केंद्र सरकार, सारी एजेंसियां, चाहे ईडी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो, सारी एजेंसियां, मुख्यमंत्री के पीछे पड़ी हैं और उन्हें बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है.” उन्होंने कहा, ”2 साल में भारतीय जनता पार्टी ने जो कुछ भी किया है, उसके बावजूद भी मुख्यमंत्री को अपनी जनता और अपनी ईमानदारी पर अभी भी भरोसा है. दिल्ली की जनता इतनी उत्सुक है कि चुनाव हो और वो वोट देकर अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाए.”