अमेरिका में पूर्व भारतीय दूत तरनजीत सिंह संधू बीजेपी में शामिल, अमृतसर से मिल सकता है टिकट
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भारतीय जनता पार्टी खेमे में शामिल हो गए. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, बीजेपी उन्हें पंजाब के अमृतसर से लोकसभा इलेक्शन के लिए इंतेखाबी मैदान में उतार सकती है. तरनजीत सिंह संधू, पार्टी जनरल सेक्रेटरी विनोद तावड़े और तरुण चुघ की मौजूदगी में पार्टी का दामन थाम लिया.
बीजेपी में शामिल होने के मौके पर संधू ने भारत-अमेरिका रिश्तों की तरक्की के बारे में बात की. इस मौके पर उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी सद्र जे पी नड्डा का उनकी सियासी पारी के लिए शुक्रिया अदा किया.