Shraddha Walker: दिल्ली में 35 टुकड़े होने वाली श्रद्धा वाकर के पिता की मौत, बेटी के अंतिम संस्कार का करते रह गए इंतजार
![](https://topstory.online/wp-content/uploads/2025/02/Father-of-Shraddha-Walker-who-was-cut-into-35-pieces-in-Delhi-dies-kept-waiting-for-daughters-last-rites-734x470.jpg)
Shraddha Walker: दिल्ली में 35 टुकड़े होने वाली श्रद्धा वाकर के पिता की मौत, बेटी के अंतिम संस्कार का करते रह गए इंतजार
श्रद्धा वाकर के पिता विकास वाकर की आज मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ वसई में रहते थे. श्रद्धा वाकर की 18 मई, 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में एक घर में उसके 28 वर्षीय प्रेमी और लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी. श्रद्धा और आफताब किराए के घर में महरौली में रहते थे. विकास अपनी बेटी श्रद्धा की नृशंस हत्या के बाद से सदमे में थे. वह अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करने के लिए उसके शव के बचे हुए टुकड़ों का इंतजार करते रहे, लेकिन उनकी यह अंतिम इच्छा पूरी नहीं हो सकी. क्योकि श्रद्धा के शव के अवशेष ही इस हत्याकांड में प्रमुख साक्ष्य हैं, इसीलिए दिल्ली पुलिस ने इन्हें उसके परिजनों को हैंडओवर नहीं किया. इस मामले का खुलासा श्रद्धा की हत्या के लगभग 6 महीने बाद हुआ.
..भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे