राज्यहरियाणा

Faridabad Protest: फरीदाबाद में 270वें दिन निगम ने हटाया रेफर मुक्त संघर्ष समिति का धरना, विरोध तेज

Faridabad Protest: फरीदाबाद में 270वें दिन निगम ने हटाया रेफर मुक्त संघर्ष समिति का धरना, विरोध तेज

रिपोर्ट: संदीप चौहान

फरीदाबाद में रेफर मुक्त संघर्ष समिति का धरना 270वें दिन नगर निगम की कार्रवाई के बाद हटा दिया गया। यह धरना नगर निगम मुख्यालय के सामने चल रहा था, जिसे निगम ने अवैध बताते हुए अचानक तोड़ दिया। समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा और अन्य पदाधिकारियों ने लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी मांगों को लेकर संघर्ष जारी रखा हुआ था। इन मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, विधायक धनेश अदलक्खा, मूलचंद शर्मा, सतीश फागना, मेयर प्रवीन बत्रा, कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा और आप के पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता तक ज्ञापन सौंपे थे। जनप्रतिनिधियों ने उनकी मांगों को जायज मानते हुए समर्थन भी दिया था।

विधानसभा में भी डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्डा और विधायक सतीश फागना ने समिति की मांगें उठाईं, जिस पर मुख्यमंत्री ने कुछ मांगें मान भी ली थीं। इसके बावजूद समिति का धरना जारी रहा। समिति का कहना है कि असामाजिक तत्वों के दबाव में आकर निगम ने धरने को तोड़ने की कार्रवाई की है।

धरना स्थल हटाए जाने के बाद संयोजक सतीश चोपड़ा ने ऐलान किया कि जब तक उनकी सभी स्वास्थ्य संबंधी मांगें पूरी नहीं होतीं, वह सड़क पर बिना किसी सहारे के धरना जारी रखेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति ही क्यों न देनी पड़े। निगम की कार्रवाई के दौरान शहरभर के समाजसेवी धरना स्थल पर पहुंच गए और विरोध जताया। इस मौके पर सरदार उपकार सिंह, अवधेश कुमार ओझा, नरेश शर्मा, एडवोकेट एनपी सिंह, सरदार प्रीतपाल सिंह, मनीराम भड़ाना और प्रमोद भड़ाना मौजूद रहे। सभी ने इस कदम की निंदा करते हुए समिति के आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

Related Articles

Back to top button