MCD वार्ड कमेटी के चुनाव में जीतने के बाद भाजपा पार्षद संदीप कपूर से टॉप स्टोरी से खास बातचीत
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली नगर निगम के 12 जोन के चेयरमैन, डिप्टी चेयरमैन और स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर के चुनाव, राजनीतिक और प्रशासनिक खींचतान के बाद संपन्न हो गए. एमसीडी में विपक्ष में बैठी बीजेपी सात सीटों पर कब्जा करने में कामयाब हुई, तो सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पांच जोन में ही सिमटकर रह गई। उसे लेकर हमने शाहदरा साउथ जोन से जीते भाजपा पार्षद संदीप कपूर से टॉप स्टोरी के संवाददाता ने बातचीत की उनका कहना था कि शुरू में हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि यह चुनाव हो पाएगा लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रयास के बाद चुनाव हुआ और बिना किसी हंगामे के साथ चुनाव संपन्न रहा पूरी। दिल्ली में पांच क्रॉसिंग वोट भी पड़े जो के आम आदमी पार्टी के वोट बीजेपी को मिली वही उनके जोन में 17 वोट होने मिले और 8 वोट आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट को मिले तो कांग्रेस कैंडिडेट वोट डालने नहीं आया।
पार्षद का कहना था कि काफी समय से जोन के काम रुपए पड़े थे जब से आम आदमी पार्टी सरकार में आई थी वह यह गठन नहीं कर रही थी अब जनता के काम और आसानी से हो सकेंगे। भाजपा निगम पार्षद संदीप कपूर ने टॉप स्टोरी के माध्यम से शाहदरा साउथ जोन के 26 वार्ड के जनता से अपील करता हूं कि आपका जो भी काम है पटपड़गंज वार्ड आफिस है सेकंड फ्लोर पर मैं बैठूंगा दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक आप अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं।